संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में करारा झटका लगा है. उसका दो भारतीयों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने का प्रयास नाकाम हो गया. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक कमेटी के सामने इस सिलसिले में प्रस्ताव रखा था. मगर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और बेल्जियम ने बुधवार को नाकाम कर दिया. इसके लिए भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों का आभार जताया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाक को झटका
पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति को भारत के अंगारा अप्पाजी और गोबिंद पटनायक के नाम भेजे थे. प्रस्ताव में दोनों को आंतकवादी घोषित करने की गुहार लगाई गई. लेकिन यूएनएससी प्रतिबंध समिति के सदस्यों ने पाकिस्तान के प्रस्ताव पर रोक लगवा दी. उन्होंन पूछा कि पहले बताया जाए कि इस दलील के पीछे सबूत क्या हैं?
सूत्रों के मुताबिक आंकवादियों की सूची में जोड़ने की मांग के समर्थन में पाकिस्तान कोई सबूत नहीं दे सका. इससे पहले जून-जुलाई में भी अजय मिस्त्री और वेणुमाधव डोंगरा के नाम सूची में शामिल करने के पाकिस्तान का प्रयास परिषद में नाकाम रहा था. भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘आतंकवाद संबंधी 1267 विशेष प्रक्रिया का राजनीतिकरण करने का पाकिस्तान का स्पष्ट प्रयास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने विफल कर दिया. पाकिस्तान के इरादों को नाकाम करनेवाले परिषद के सदस्यों का हम आभार व्यक्त करते हैं.’’
पिछले महीने भी पाक का झूठ हुआ था बेनकाब
पिछले महीने भारत ने पाकिस्तान के उस झूठ का पर्दाफाश किया था जिसमें उसने कहा था कि प्रतिबंधित व्यक्तियों की सूची के तहत उसने चार भारतीयों के नाम सौंपे हैं. इसके जवाब में भारत ने कहा कि प्रतिबंधित लोगों की सूची ‘‘सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है और दुनिया देख सकती है कि इनमें से किसी के भी नाम उसमें शामिल नहीं है.’’ इस बीच इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के फैसले पर गुरुवार को 'खेद जताया'. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिद चौधरी ने बयान में कहा, ‘‘प्रतिबंध सूची में दो भारतीय नागरिकों को शामिल कराने से रोके जाने के फैसले पर हमें खेद है.’’ उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने यूएनएससी 1267 प्रतिबंध समिति को पर्याप्त सबूत दिए थे.
Coronavirus: फ्रांस ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए पेश किया 100 अरब यूरो का भारी-भरकम पैकेज