बेंगलुरूः उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य मलबे में फंस गए. पुलिस ने बताया कि इमारत से ढहने से आसपास के लोग और राहगीर दहशत में आ गए. धारवाड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30-40 लोग फंस गए हैं.


पुलिस ने कहा कि चार लोगों को मलबे में से निकाला गया है जबकि पूरी रफ्तार से बचाव अभियान चल रहा है. बचाव और राहत अभियान में एक ऐंबुलेंस और पांच दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वह एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर मिलने से स्तब्ध रह गए. कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को बचाव अभियान की निगरानी करने और विशेष उड़ान से अनुभवी बचाव दल धारवाड़ भेजने के निर्देश दिए हैं.


बसवराज निगाड़ी, गंगाधर शिंत्रे और रवि सोबरड इस इमारत के मालिक हैं जो धारवाड़ में गिरी है. गंगाधर शिंत्रे कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी के ससुर हैं.