नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर के कलमना इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दो पिलर के बीच के सेगमेंट का एक हिस्सा नीचे गिर गया. रात करीब सवा नौ बजे यह दुर्घटना घटी. हादसे के वक्त निर्माण बंद होने की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. फ्लाईओवर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कर रही है.


मिली जानकारी के मुताबिक, पुल के गिरने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और देखते ही देखते भारी भीड़ इक्कठा हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को संभाला हालांकि उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी.


एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे


बता दें, घटना करीब 9.10 मिनट की है. पुलिस ने घटना के बाद मार्ग पर आवाजाही को रोक दिया. पुलिस को डर था कि, पुल का बचा हिसा भी ना गिर जाए जिसको लेकर घटनास्थल के चारों तरफ से लोगों को हटा दिया. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने पर एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.


यह भी पढ़ें.


Bangladesh Violence: बांग्लादेश में मंदिरों और घरों पर हमले के मामले में 71 केस दर्ज, 450 लोग गिरफ्तार


लखीमपुर कांड को लेकर यूपी पुलिस ने जारी की 6 तस्वीरें, पहचान बताने वालों को मिलेगा इनाम