नयी दिल्ली: रेलवे ने एक नवंबर तक ट्रेनों के कम से कम 90 फीसद तक समय का पाबंद करने का लक्ष्य तय किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साफ किया है कि इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि रेल मंत्री ने इस सप्ताह कुछ रेलवे जोन के साथ समीक्षा बैठक में समय की पाबंदी का लक्ष्य तय करने के अलावा कैटरिंग से जुड़े सभी मुद्दों को हल करने के लिए एक दिसंबर और ट्रेनों के अलावा स्टेशनों में सफाई का लक्ष्य तय करने के लिए दो अक्टूबर की समय सीमा भी तय की है.


गोयल ने रेलवे के 11 जोन की समीक्षा की और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवा अधिकारियों से बातचीत की जिन्होंने करीब पांच से छह साल की सेवा पूरी कर ली. उन्होंने अधिकारियों से रेलवे को चलाने के लिए आधुनिक तरीकों का सुझाव देने के लिए कहा.


आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में ट्रेनों के देर से चलने का इतिहास रहा. हाल के समय में कई ट्रेनें तीन-तीन दिन देरी से चल रही हैं. ऐसे में देखने लायक बात होगी की रेलवे की ये पहल कितना रंग लाती है.