नई दिल्ली: अनलॉक फेज़-3 के तहत दिल्ली की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार ने जारी अनलॉक-3 के दिशा-निर्देशों के तहत कई अहम निर्णय लिए हैं. आज लिए गए फैसलों के तहत, दिल्ली सरकार ने रात के कर्फ्यू को समाप्त करने का फैसला लिया है. दिल्ली में पहले रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहता था.


इसके साथ ही अब दिल्ली के होटल को भी सामान्य तरीके से काम करने की अनुमति देने का फैसला किया गया है. इससे पहले कोरोना के इलाज के लिये अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के चलते होटल को अस्पतालों के साथ अटैच किया था. हालांकि स्थिति बेहतर होती देख हाल ही में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के होटल को अस्पतालों से रिलीज़ करने का आदेश दिया था. अनलॉक के तीसरे चरण में सरकारक ने होटल में समान्य कामकाज शुरू करने करने की अनुमति देने का फैसला किया है, क्योंकि पहले से ही अस्पताल सेवाओं की अनुमति केंद्र सरकार की अनलॉक गाइडलाइंस के अनुसार दी गई है.


सोमवार को जारी आदेश के तहत, दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ट्रायल के आधार पर दिल्ली में स्ट्रीट हॉकर्स को काम करने की अनुमति दी थी. गुरूवार को इस पर निर्णय लिया गया कि फेरीवालों को भविष्य में बिना किसी समय सीमा अंदर अपना काम करने की अनुमति दी जाएगी. दिल्ली सरकार ने ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को एक सप्ताह के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सभी ज़रूरी एहतियाती उपायों के साथ काम करने की अनुमति दी है.


पिछले सप्ताह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जॉब की तलाश कर रहे लोगों और जॉब देने वाले कारोबारियों के बीच तालमेल सुनिश्चित करने के लिए ‘‘रोजगार बाज़ार’’ जॉब्स पोर्टल लांच किया था. स्ट्रीट हॉकर को ट्रायल के आधार पर एक सप्ताह के लिए अपना काम शुरू करने की अनुमति दी गई थी. साथ ही कोविड अस्पतालों से अटैच होटलों को डी-लिंक किया गया ताकि वे सामान्य रूप से काम करना शुरू कर सकें.


यह भी पढ़ें.


सोनिया गांधी सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुईं, डॉक्टर बोले- उनकी नियमित जांच की जाएगी


देश में कोरोना से हो रही मत्यु दर में लगातार गिरावट, अन्य देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में