Iqbal Kaskar Admitted in Hospital: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) की तबीयत बिगड़ गई है. कासकर को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीती रात को इकबाल कासकर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इकबाल कासकर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और इस समय वो न्यायिक हिरासत में है. 


इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) के खिलाफ ठाणे पुलिस ने उगाही (Extortion) का मामला दर्ज किया था और इसी मामले में उसे साल 2017 में गिरफ्तार किया गया था, तब से ही वह जेल में है.


इकबाल कासकर की तबीयत बिगड़ी


अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनआईए (NIA) की ओर से 1993 के मुंबई सीरियल धमाके के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी. ईडी ने मुंबई में दाऊद इब्राहिम से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई थी. इसमें दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर समेत कई रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई थी.


दाऊद के लिए पैसों की उगाही करता था कासकर?


प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को पहले बताया था कि जांच में पता चला कि इक़बाल कासकर (Iqbal Kaskar) को भारत में जब डिपोर्ट किया गया था, तब से वो भारत में सेलिब्रिटी और व्यापारियों से पैसे वसूली करने के लिए अपने भाई दाऊद के नाम पर लोगों को डराता था. जानकारी के मुताबिक इक़बाल कासकर अपने गुर्गों का इस्तेमाल कर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के लिए पैसों की उगाही करता था. जांच में यह भी पता चला है कि इक़बाल कासकर D गैंग का ख़ास सदस्य है, जो कि धमकी देना और वसूली करने जैसे गैरक़ानूनी काम में संलग्न है.


ये भी पढ़ें:


'रोज सुबह उठकर CBI-ED का शुरू कर देते हैं खेल'- सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस पर केजरीवाल का ट्वीट


Jammu-Kashmir पुलिस ने 2 हाइब्रिड आतंकवादी को किया गिरफ्तार, 15 अगस्त की घटना से जुड़ा है मामला