Underworld Don Dawood Ibrahim: कुख्यात माफिया सरगना दाऊद और उसकी डी कंपनी के खिलाफ दर्ज की गई FIR के आधार पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुंबई और आसपास के इलाकों में 10 जगहों पर छापेमारी कर रहा है. यह छापेमारी अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों पर की जा रही है. अब तक की छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज मिले हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.


प्रवर्तन निदेशालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि ED ने इस मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट (Money Laundry Act) के मुकदमा तहत दर्ज किया है. इस एफआईआर में कहा गया है कि कुख्यात माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों में संगठित गिरोह के जरिए अनेक अपराधों को अंजाम दे रहा है. इन अवैध कामों में जहां एक तरफ लोगों को डरा धमकाकर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है वहीं जमीनों पर कब्जे भी कराए जा रहे हैं.


ED के सर्च ऑपरेशन से हड़कंप


यह भी आरोप है कि इस अवैध काम में हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पैसा एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है. ईडी को यह भी शक है कि इस काम में कई बड़े लोगों के नाम भी शामिल हो सकते हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह से शुरू की इस छापेमारी के दौरान अब तक कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं.


सूत्रों का कहना है कि कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़े मामले में भी जांच की थी और उस जांच के दौरान भी अनेक महत्वपूर्ण बातें सामने आई थी. जिनसे पता चलता था कि डी कंपनी का नेटवर्क अभी भी महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों में फैला हुआ है.


आपको याद दिला दें कि दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है और बम धमाकों के फौरन बाद वह दुबई होता हुआ पाकिस्तान भाग गया था. उसका परिवार भी पाकिस्तान में है. यह भी आरोप है कि दाऊद इब्राहिम के कुख्यात आतंकवादी संगठनों जिनमें लश्कर--तैयबा आदि शामिल हैं. उनसे भी संबंध है और दाऊद का गिरोह इन लोगों को भी फाइनेंसिंग का काम करता है. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है. आने वाले दिनों में इस मामले में अनेक बड़े लोगों के नाम जुड़ सकते हैं. मामले की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें-


Mumbai Corona: मुंबई के 95% मरीजों के सैंपल में मिला ओमिक्रोन, बीएमसी ने दी चेतावनी


Punjab Election: हेलिकॉप्टर विवाद पर अब चरणजीत सिंह चन्नी बोले- सूबे के मुख्यमंत्री के साथ ऐसा व्यवहार गलत