एक्सप्लोरर
Advertisement
दाऊद का भाई इकबाल कासकर अस्पताल में भर्ती, फिरौती के मामले में जेल में है बंद
अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया था. कासकर पर एक प्रमुख स्थान पर चार फ्लैटों के अलावा 30 लाख रुपये नकद लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कासकर के खिलाफ जांच कर रहा है.
मुंबई: अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि ठाणे केंद्रीय कारागार में कैद कासकर (56) को जेल अधिकारियों ने अस्पताल भेजा. सूत्रों ने बताया कि कासकर को रात सवा दस बजे अस्पताल लाया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. फिरौती के एक मामले में कासकर को पिछले साल 18 सितंबर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
कासकर के साथ इसरार सईद और मुमताज शेख को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन तीनों पर पीड़ित से एक प्रमुख स्थान पर चार फ्लैटों के अलावा 30 लाख रुपये नकद लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कासकर के खिलाफ फिरौती और संपत्ति के अवैध लेन-देन के लिए जांच शुरू की है. इकबाल को संयुक्त अरब अमीरात ने 2003 में भारत को सौंपा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion