मुंबई: अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि ठाणे केंद्रीय कारागार में कैद कासकर (56) को जेल अधिकारियों ने अस्पताल भेजा. सूत्रों ने बताया कि कासकर को रात सवा दस बजे अस्पताल लाया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. फिरौती के एक मामले में कासकर को पिछले साल 18 सितंबर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


कासकर के साथ इसरार सईद और मुमताज शेख को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन तीनों पर पीड़ित से एक प्रमुख स्थान पर चार फ्लैटों के अलावा 30 लाख रुपये नकद लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कासकर के खिलाफ फिरौती और संपत्ति के अवैध लेन-देन के लिए जांच शुरू की है. इकबाल को संयुक्त अरब अमीरात ने 2003 में भारत को सौंपा था.