मुंबई के अंडरवर्ल्ड का एक बड़ा नाम सुरेश पुजारी उर्फ सतीश पई को भारतीय एंजेंसिया देश वापस लाने में कामयाब रही हैं. सुरेश पुजारी को अमेरिका से सीधे दिल्ली लाया गया है. इससे पहले पुजारी की तबीयत खराब होने की वजह से उसे भारत लाने में भारतीय एजेंसी सफल नहीं हो पाई थी.
कब हुई थी गिरफ्तारी
कुछ दिनों पहले अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन और डिपार्टमेंट ऑफ ज्यूरीस्डिक्शन की संयुक्त कार्रवाई में सुरेश पुजारी को फिलीपीन्स से गिरफ्तार किया गया था. सुरेश पुजारी पर मुंबई में 25 से ज़्यादा गम्भीर मामले दर्ज हैं.
इन शहरों में लोगों से वसूली का ओराप
कुछ साल पहले सुरेश पुजारी मुंबई, थाणे, कल्याण, उल्हासनगर, डोंबिवली और कर्नाटक जैसे शहरों में लोगों से वसूली की गतिविधियों को अंजाम देता था. इसके अलावा वो लोगों को धमकी भरे कॉल भी करता था. फिलीपींस में उसकी गिरफ्तारी के बाद कई बिज़नेसमैन, होटल मालिक, शराब विक्रेता और केबल ऑपरेटर्स ने चैन की सांस ली थी.
करीब 48 साल का पुजारी साल 2007 से भारत से बाहर है और मुंबई पुलिस को साल 2020 में जानकारी मिली थी कि वो फिलहाल फिलीपीन्स में छिपा बैठा है. सूत्रों के मुताबिक़ पुजारी फ़िलीपीन्स के काफ़ी हाइ प्रोफ़ाइल इलाक़े में अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ रहता था और वो कभी कभार ही घर से निकला करता था.