मुंबई: मुंबई के अंडरवर्ल्ड का एक और नाम सुरेश पुजारी उर्फ़ सतीश पई अब गिरफ़्त में है. खुफ़िया विभाग के सूत्रों ने बताया की अमेरिका की फेडरल बरो ऑफ इंवेस्टिगेशन और डिपार्टमेंट ऑफ ज्यूरीडिक्शन की संयुक्त करवाई में उसे फ़िलीपीन्स्स से गिरफ़्तार कर लिया है. आपको बता दें कि सुरेश पुजारी फ़िलीपीन्स्स में सतीश पई नाम से रहता था और वहां पर ढाई साल से ज़्यादा के समय से रह रहा था.


पुजारी पर मुंबई में 18 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं और अबतक मुंबई पुलिस में उसके क़रीब 15 गुर्गों को हिरासत में लिया है. क़रीब 48 साल का पुजारी साल 2007 से भारत से बाहर है और मुंबई पुलिस को साल 2020 में जानकारी मिली थी कि वो फ़िलहाल फ़िलीपीन्स्स में छिपा बैठा है.


सूत्रों के मुताबिक़ पुजारी फ़िलीपीन्स के काफ़ी हाइ प्रोफ़ाइल इलाक़े में अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ रहता था और वो कभी कभार ही घर से निकला करता था. उसकी गर्लफ़्रेंड पहले भारत में प्रॉस्टिटूशन का काम करती थी और अब दोनो फ़िलीपीन्स्स में साथ में रहते थे. 


पुजारी खुद को एजेंसियों बचाने के लिए सादा मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करता था. उसके पास एक स्मार्ट फ़ोन है जिसका इस्तेमाल बैंक के काम के लिए करता था. उसके पास एक लैपटोप है जिसका इस्तेमाल वो धमकी भरे फ़ोन कॉल करने के लिए करता था.


सूत्रों ने बताया कि लैपटॉप का इस्तेमाल कर वो VOIP से किसी दूसरी कंट्री का वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करके धमकी भरे फ़ोन करता था ताकि उसकी असली लोकेशन ना मिले.


सूत्रों में बताया कि इसके ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस की एप्लिकेशन पर सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब तक किसी भी तरह का अधिकारिक रूप से कम्युनिकेशन नहीं हुआ है .वो लोग अपने ऑफिशियल रूट से इस बात का पता लगा रहे हैं ताकि उसे भारत वापस लाने की क़ानूनी प्रक्रिया को शुरू किया का सके.


ये भी पढ़ें-
Owaisi on T20: ओवैसी ने भारत-पाकिस्तान मैच का किया विरोध, कहा- 9 जवान मार दिए गए, आप T20 खेलेंगे!


Coronavirus Update: नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर? आठ महीने बाद आज आए सबसे कम केस