जम्मू: सरकार पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए जम्मू में बेरोजगार डेंटल सर्जनों ने आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकारी नौकरियों की मांग कर रहे इन डेंटल सर्जनों ने आज जम्मू की सड़कों पर पीपीई किट पहनकर सब्जियां बेची.


जम्मू में इंदिरा गांधी डेंटल कॉलेज के बाहर बेरोजगार डेंटल सर्जनों ने सब्जियां बेची. इन डेंटल सर्जनों का आरोप है कि पिछले कई सालों से सरकार ने किसी भी डेंटल सर्जन के लिए सरकारी पद नहीं निकाला, जिसके चलते प्रदेश में करीब 7000 डेंटल सर्जन बेरोजगार घूम रहे हैं. इन डेंटल सर्जनो ने कहा कि वह पिछले 16 दिनों से लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि उन्हें सरकारी नौकरियां दी जाएं.


मांगों का कोई असर नहीं


उन्होंने कहा कि सरकार पर उनकी मांगों का कोई असर नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कहा कि सरकार पैसे ना होने का रोना रोकर उन्हें सरकारी नौकरी देने से इनकार कर रही है. पिछले 13 साल से किसी भी सरकारी पोस्ट के लिए डेंटल सर्जन की भर्ती नहीं हुई है जिससे कई सारे डेंटल सर्जन अब ओवर ऐज हो गए हैं.


इन डेंटल सर्जनो ने आरोप लगाया कि उन्हें उम्मीद थी कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद जिस विकास की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे, वह विकास यहां दिखेगा और उन जैसे बेरोजगारों को नौकरियां मिलेगी, लेकिन इन डॉक्टरों ने अफसोस जताते हुए कहा कि धारा 370 हटने के बावजूद भी उन्हें नौकरियां नहीं मिली है और सरकार लगातार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है.


यह भी पढ़ें: गुपकार गठबंधन ने कहा- पीएम की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के नतीजे से निराश, जम्मू-कश्मीर में जारी है दमन