नई दिल्ली: बेरोजगारी और आर्थिक मंदी को लेकर देश में हाहाकार मचा है. इस बीच आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. केंद्र सरकार ने केंद्र के विभिन्न विभागों में खाली पदों का आंकड़ा जारी किया है. जिसके मुताबिक विभिन्न विभागों में करीब 7 लाख पद खाली हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज ने दर्शकों को खबर दिखाई थी कि मोदी सरकार ने केंद्र में खाली पदों को जल्दी भरने के लिए चिट्ठी लिखी है.


किस ग्रुप में कितने पद हैं खाली?


खाली पदों को लेकर आज सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, सरकार के विभिन्न विभागों में करीब सात लाख पद खाली हैं. सबसे ज्यादा ग्रुप C में 5 लाख 75 हजार पद खाली हैं. वहीं ग्रुप B में 90 हजार और ग्रुप A में करीब 20 हजार पद खाली हैं.


बेरोजगारी के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस चलाएगी 'नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएम्प्लॉयड' अभियान


सरकार ने खाली पद भरने के निर्देश दिए- सूत्र


सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार ने केंद्र की नौकरियों में खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरने के निर्देश दिए हैं. केंद्र के खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए सरकार बड़ा अभियान चलाएगी. इसके लिए केंद्र के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग यानी डीओपीटी ने सभी मंत्रालयों और विभागों को 21 जनवरी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें केंद्र के खाली पदों को भरने के लिए तुरंत कदम उठाने के लिए कहा गया है.


2018 में बेरोजगारों ने अधिक आत्महत्याएं की- NCRB

एक आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, साल 2018 में प्रतिदिन औसतन 35 बेरोजगारों और स्वरोजगार से जुड़े 36 लोगों ने खुदकुशी की. इसके साथ ही इन दोनों श्रेणियों को मिलाकर उस साल 26,085 लोगों ने आत्महत्या की. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार 2018 में 12,936 बेरोजगारों ने और स्वरोजगार से जुड़े 13,149 लोगों ने खुदकुशी की. यह आंकड़ा कृषि क्षेत्र से जुड़े खुदकुशी करने वाले 10,349 लोगों की तुलना में अधिक है.


बता दें कि अक्टूबर 2018 में बेरोजगारी दर 6.83% थी. जो फरवरी 2019 में 7.20%, जून 2019 में 7.87% और अक्टूबर 2019 में 8.1% पर पहुंच गई. शहरों में बेरोजगारी दर 8.5% है तो गांव में 7.9% है. बेरोजगारी को लेकर ही विपक्ष मोदी सरकार को सबसे ज्यादा घेरता रहा है.


यह भी पढें-

कौमी एकता: यूपी के इस मदरसे में मुस्लिम रटते हैं 'संस्कृत श्लोक', हिंदू बच्चे गुनगुनाते हैं 'उर्दू तराने'


CAA: योगी की चेतावनी- प्रदर्शन में 'आजादी' का नारा लगाने वालों पर दर्ज करेंगे 'देशद्रोह' का केस

वाराणसी में बना नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पहला मंदिर, भारत माता की प्रार्थना के साथ होगी आरती