नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी के बाद बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा. लेकिन अब अनलॉक के बाद बेरोजगारी के आंकड़े में कमी आई हैं, हालांकि देश में अभी भी दस राज्य ऐसा हैं, जहां बेरोजगारी 22 फीसदी तक है. बड़ी बात है कि देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी बेरोजदारी की दर 12.5 फीसदी है. जानिए दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश और चुनावी राज्य बिहार समेत बाकी राज्यों का क्या हाल है.


इन दस राज्यों में दोहरे अंकों में है बेरोजदारी दर




  • उत्तराखंड- बेरोजगारी की दर 22.3 फीसदी

  • हरियाणा- बेरोजगारी की दर 17 फीसदी

  • त्रिपुरा- बेरोजगारी की दर 4 फीसदी

  • जम्मू- कश्मीर- बेरोजगारी की 2 फीसदी

  • गोवा- बेरोजगारी की दर 4 फीसदी

  • राजस्थान- बेरोजगारी की दर 3 फीसदी

  • दिल्ली- बेरोजगारी की दर 5 फीसदी

  • हिमाचल प्रदेश- बेरोजगारी की दर 12 फीसदी


उत्तर प्रदेश और बिहार में कितनी है बेरोजदारी दर?


सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी की ओर जारी किए गए सितंबर के डाटा के मुताबिक, चुनावी राज्य बिहार में बेरोजगारी की दर 11.9 फीसदी है. वहीं दिल्ली और बिहार से सटे उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की दर 4.2 है.


असम में सबसे कम है बेरोजगारी दर


रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट स्टेट असम में बेरोजगारी की दर सबसे कम यानी 1.2 फीसदी है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दो फीसदी, ओडिशा में 2.1 फीसदी, महाराष्ट्र में 4.5 फीसदी, बंगाल में 9.3 फीसदी, झारखंड में 8.2 फीसदी और पंजाब में 9.6 फीसदी है.


राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर में कमी आई


सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी दर में कमी आई है. जनवरी 2020 में बेरोजगारी दर 7.22 फीसदी थी जो सितंबर में 6.67 फीसद रही. कोरोना महामारी फैलने के पहले तीन महीनों की स्थिति पर गौर करें तो जनवरी में 7.22, फरवरी में 7.76, मार्च में 8.75 फीसद बेरोजगारी दर रही. अप्रैल में यह दर सर्वाधिक 23.52 फीसद दर्ज की गई थी.


यह भी पढ़ें-


आइटम वाले बयान पर कमलनाथ ने जताया खेद, बोले- मैं बीजेपी को सफल नहीं होने दूंगा

अगले साल फरवरी तक भारत की आधी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित- सरकारी पैनल