नई दिल्ली: वरिष्ठ जदयू नेता शरद यादव ने बिहार में 'महागठबंधन' टूटने पर आज अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है. एक चौंकाने वाले कदम के तहत पिछले हफ्ते जेडीयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव की आरजेडी और कांग्रेस के साथ ‘महागठबंधन’ तोड़ दिया था.


बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. शरद यादव ने संसद के बाहर कहा, ‘‘यह स्थिति (गठबंधन में विघटन) हमारे लिये बेहद अफसोसनाक है...यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गठबंधन टूट गया है.’’


खबरें यह भी थीं कि बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन के दौरान नजरअंदाजी से जेडीयू नेता शरद यादव नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार में जेडीयू का मंत्री बनेगा और शरद य़ादव चाहते हैं कि उन्हें मंत्री बनाया जाए.


यह भी पढ़ें: आरजेडी को पटना HC से झटका, नीतीश सरकार के खिलाफ दायर याचिका खारिज


यह भी पढ़ें: नीतीश भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं रहना चाहते थे, खुद इस्तीफा दियाः अमित शाह


यह भी पढ़ें: लालू यादव बोले- नीतीश कुमार ने दिया धोखा, शरद यादव पर डाले 'डोरे'