नयूयॉर्क: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद के मुद्दे पर पड़ोसी देश पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई है. सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने रखी. उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने में माहिर है. सुषमा ने यह भी कहा कि 9/11 का मास्टर माइंड मारा गया, लेकिन 26/11 का मास्टर माइंड खुला घूम रहा है. बता दें कि सुषमा स्वराज ने अपना पूरा भाषण हिंदी में दिया था.
आतंकवाद फैलाने में माहिर है पाकिस्तान- सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज ने कहा, ''हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने में माहिर है. भारत के लिए सबसे दुख की बात यह है कि पड़ोसी देश से आतंकवाद की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.'' उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान का चेहरा पूरी दुनिया ने पहचान लिया है, हर बार पाकिस्तान की वजह से ही दोनों देशों के बीच वार्ता में दिक्कत आई है, 26/11 का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद आज भी पाकिस्तान में खुला घूम रहा है.''
आतंक के बीच बातचीत संभव नहीं- सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज ने आगे कहा, ''भारत ने लगातार प्रयास किए हैं कि दोनों देशों के बीच वार्ता का माहौल बने पर आतंक के वातावरण में क्या भारत-पाकिस्तान के बीच सही बातचीत हो सकती है? ये संभव नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान आतंकवादियों की तस्वीर लगे डाक टिकट निकालता है, भारत आतंकियों की करतूतों को कब तक नजरंदाज कर सकता है, ऐसा ही चलता रहा तो आतंकवाद का दावानल सबको निगल जाएगा.''
ना दुआ, ना सलाम: SAARC मीटिंग में पाक विदेश मंत्री का भाषण सुने बिना निकलीं सुषमा स्वराज
पाकिस्तान में स्वतंत्रता सेनानी कहे जाते हैं आतंकी- सुषमा स्वराज
इतना ही नहीं सुषमा स्वराज ने कहा, ''पाकिस्तान में आतंकी स्वतंत्रता सेनानी कहे जाते हैं, पाकिस्तान की हरकतें नहीं रोकी गईं तो आतंकवाद की आग में पूरी दुनिया जलेगी.''
आपको बता दें कि इससे पहले सुषमा स्वराज ने डोनेशिया में आए भूकंप और सुनामी पर दुख जताया और भारत की तरफ से हरसंभव सहायता का वादा किया. इस दौरान उन्होंने पूरी दुनिया के सामने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया.
सुषमा का भाषण देखें-
यह भी पढ़ें-
पुलिस विभाग में ही नौकरी चाहती हैं पुलिस की गोली का शिकार बने विवेक की पत्नी कल्पना
यूपी पुलिस ने किया 'आम आदमी का एनकाउंटर', योगी बोले- जरूरत पड़ने पर CBI जांच भी कराएंगे
Asia Cup Final: भारत ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार जीता एशिया कप