दिल्ली: मोहम्मदपुर इलाके से एक पुराना और जंग लगा ग्रेनेड बरामद, दहशत फैली
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बैग में एक पुराना और जंग लगा ग्रेनेड मिला है. बम स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है.
![दिल्ली: मोहम्मदपुर इलाके से एक पुराना और जंग लगा ग्रेनेड बरामद, दहशत फैली Unidentified bag found in Mohammadpur area of South West Delhi Says Police दिल्ली: मोहम्मदपुर इलाके से एक पुराना और जंग लगा ग्रेनेड बरामद, दहशत फैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/515b4e257c248f5086cbe298958cf9c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में एक पुराना और जंग लगा ग्रेनेड बरामद हुआ है. इससे पहले ‘ग्रेनेड जैसी’ वस्तु देखे जाने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक प्रोटोकॉल शुरू किया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शुरू में उक्त वस्तु के ‘ग्रेनेड’ होने का संदेह था.
अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया.
In view of sighting of an object, suspected to be an old, corroded, incendiary object, the place of sighting has been cordoned of and necessary precautionary measures are being taken.#DelhiPoliceUpdates@DelhiPolice@ANI@PTI_News pic.twitter.com/oNo7NfWkKk
— DCP South West District (@dcp_southwest) April 25, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘मोहम्मदपुर इलाके में स्थित एक पार्क में शुरुआती जांच के दौरान हमें पता चला कि वस्तु जंग लगी बॉल है. हालांकि, हम अपनी नियमित ड्रिल कर रहे हैं और पूरी सावधानी बरत रहे हैं.’’
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम लगभग 6:30 बजे दो बच्चों को पार्क के अंदर ये मिला था, जिसके बाद कुछ देर तक बच्चे खेलते रहे और जब उन्हें एहसास हुआ कि ये विस्फोटक हो सकता है तो उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.
वहीं स्थानीय पार्षद भगत सिंह टोकस का कहना है कि उनका घर बेहद नजदीक है और वह यह दावा कर रहे हैं कि यह जानबूझकर यहां रखी गई है ताकि उन्हें डराया जा सके, क्योंकि उन्होंने मोहम्मदपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव जारी किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)