नई दिल्ली: दिल्ली में नए ईटिंग हाउस यानि रेस्टोरेंट और नए लॉजिंग हाउस यानि गेस्टहाउस खोलने के लिए अब एकीकृत वेबसाइट के जरिए आवेदन किया जा सकता है. गृह मंत्रालय ने इसके लिए यूनिफाइड पोर्टल फार लाइसेंसिंग एंड इटिंग हाउस की शुरुआत की है. ये एक सिंगल विंडो सिस्टम है जहां एक ही जगह से आवेदक अलग-अलग विभागों में अपना आवेदन दे सकते हैं.


इससे पहले ईटिंग या लाजिंग हाउस खोलने के लिए आवेदकों को चार अलग-अलग जगह पर आवेदन करना पड़ता था. इसमें दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रिण कमेटी, दिल्ली फायर सर्विस और नगर निगम या फिर एनडीएमसी शामिल थे. अब इस पोर्टल की शुरुआत के बाद जगह-जगह आवेदकों को चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.


इस पोर्टल के जरिए आवेदक यह जान सकेंगे कि उनके आवेदन की क्या स्थिति है और अगर संबधित विभागों को कुछ और जानकारी देना चाहते हैं तो वो भी सुविधा इस पोर्टल में उप्लब्ध है. गृह मंत्रालय के अधिकारियों की योजना है कि इससे लाइसेंसिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और आनेवाले दिनों में इस पोर्टल की व्यवस्था को दिल्ली के बाद देशभर में लागू किया जाएगा. इस पोर्टल को केन्द्र सरकार की एजेंसी नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर और दिल्ली पुलिस ने विकसित किया है.


यह भी पढ़ें-


मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को करतारपुर समारोह में भेजे सरकार- अभिषेक सिंघवी


जन्मदिन: जानिए- राष्ट्रपति कोविंद कितने करोड़ की कार में चलते हैं? कितनी है सैलरी ? क्या हैं सुविधाएं?