Jagan Mohan Reddy On UCC: देश भर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर घमासान जारी है. इस बीच आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार (19 जुलाई) को मुस्लिम प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "केंद्र ने अभी तक यूसीसी पर मसौदा विधेयक तैयार नहीं किया है और इसके अंदर क्या कुछ होगा ये अभी कोई नहीं जानता है."


जगन मोहन रेड्डी ने कहा, "यह आपकी सरकार है जो कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यकों के हितों के लिए काम कर रही है और यह कोई ऐसा फैसला नहीं लेगी जिससे आपकी भावनाएं आहत हों. इसके बारे में अनावश्यक रूप से चिंतित न हों.''


मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि विभिन्न पर्सनल लॉ बोर्ड अपनी आस्था और धार्मिक प्रथाओं के आधार पर काम कर रहे हैं. “भारत एक ऐसा देश है जो विभिन्न धर्मों, जातियों और समूहों के साथ अपनी विभिन्न परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन करते हुए विविधता में एकता के लिए खड़ा है."


इन लोगों ने की जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात 


विधान परिषद की उपाध्यक्ष जकिया खानम, अल्पसंख्यक कल्याण के डिप्टी चीफ अमजथ बाशा, अल्पसंख्यक कल्याण सचिव एएम इम्तियाज, वाईएसआरसीपी विधायक अब्दुल हफीज खान, नवाज बाशा, शेख मुस्तफा, एमएलसी शेख मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद रूहुल्ला और कई मुस्लिम धार्मिक प्रमुख और मुस्लिम प्रतिनिधि रेड्डी से अमरावती स्थित उनके कार्यालय में मिलने पहुंचे थे. 


ओवैसी ने यूसीसी के विरोध में मांगा था समर्थन


हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में कहा था कि जल्द ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मिलकर उनका यूसीसी के विरोध में समर्थन मांगेंगे. उनसे अनुरोध करेंगे कि अगर संसद में कोई विधेयक पेश किया जाता है तो यूसीसी के खिलाफ वोट करें. 


ये भी पढ़ें: 


Sagar Dhankhar Murder Case: रेसलर सुशील कुमार को मिली एक हफ्ते की जमानत, होगी घुटने की सर्जरी