Uniform Civil Code: असम के मुख्यमंत्री हिंमता बिस्वा सरमा ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कहा कि इसे हर कोई लागू होते देखना चाहता है. इस कोड पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई मुस्लिम महिला नहीं चाहती कि उनका शौहर 3 पत्नियों को लेकर घर आए. हेमंता ने कहा कि तीन तलाक को खत्म करने के बाद अब यूनिफॉम सिविल कोड को लाना होगा. 


मुख्यमंत्री हिंमता ने कहा कि, आप किसी भी मुसलिम महिला से बात कर के पूछ लें कोई महिला नहीं चाहती कि उसका पति 3 पत्नियों को लेकर घर आए. उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड मेरा मुद्दा नहीं है ये हर मुस्लिम महिलाओं का मुद्दा है और तीन तलाख को खत्म करने के बाद अब इसे लागू करना चाहिए. हिंमता ने आगे कहा कि, राज्य में मुस्लिम समुदाय एक धर्म है. हालांकि, संस्कृति और मूल के दो अलग वर्ग हैं जिसमें से एक असम का निवासी है और ये वर्ग चाहता है कि ये विस्थापित मुसलमानों के साथ ना मिल जाए जिसके लिए हम काम कर रहे हैं. 






मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, एक उपसमिति की रिपोर्ट बनाई जाएगी और उसे जल्द पेश किया जाएगा. राज्य की सीमा मामले पर बात करते हुए हिंमता ने कहा कि उनकी बैठक अरुणाचल के सीएम के साथ होनी थी लेकिन कुछ कारणों के चलते ये नहीं हो पायी. 


यह भी पढ़ें.


Post Office Scheme: वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ भविष्य रहेगा सुरक्षित!


LIC Scheme: अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एलआईसी की इस पॉलिसी में करें निवेश, नौकरी से पहले मिलेगा बंपर रिटर्न!