Uniform Civil Code: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) के महत्व को बताते हुए भारत की आबादी को लेकर ट्वीट किया है. गिरिराज सिंह ने देश की जनसंख्या के आंकडे़ को शेयर कर लिखा, "समान नागरिक संहिता कई गंभीर मुद्दों के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण में बेहद मदद करेगी."
इससे पहले, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने रविवार (20 फरवरी) को भारत की बढ़ती आबादी की तुलना टिक-टिक करते ‘टाइम बम’ से की. उन्होंने इसके विस्फोट और प्रभाव को रोकने के लिए एक कानून बनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता के लिए एक कानून लाएंगे.
बम फटा तो शहरों और गांवों में गृह युद्ध छिड़ जाएगा- तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष तोगड़िया राज्य के महासमुंद जिले के बसना इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर तोगड़िया ने कहा, ‘‘बढ़ती जनसंख्या और जनसंख्या असंतुलन एक टाइम बम है और जब यह फटेगा तो यह शहरों और गांवों में गृह युद्ध की ओर ले जायेगा. इसलिए इन हालात से बचने के लिए एक जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत है.’’
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है और हम इसे एक हिंदू राजनीति राज्य के रूप में स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक हिंदू बहुल देश है और हम इस बात की अनुमति नहीं देंगे कि हिंदू देश में कहीं भी असुरक्षित महसूस करे.’’
यह भी पढ़ें.
NIA Raid: टेरर फंडिंग के खिलाफ फिर एक्शन में एजेंसी! पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत 70 ठिकानों पर छापा