'राहुल गांधी आएं और देखें बीजेपी का बनवाया हुआ अंबेडकर स्मारक', शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता से क्यों कर दी ये अपील?
मध्य प्रदेश में "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली का आयोजन होने जा रहा है. इस बीच रैली में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी से केंद्रीय कृषि मंत्री ने अंबेडकर स्मारक का दौरा करने की अपील की है.
!['राहुल गांधी आएं और देखें बीजेपी का बनवाया हुआ अंबेडकर स्मारक', शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता से क्यों कर दी ये अपील? Union Agriculture Minister appeal to Visit Rahul Gandhi at mau Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Memorial ann 'राहुल गांधी आएं और देखें बीजेपी का बनवाया हुआ अंबेडकर स्मारक', शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता से क्यों कर दी ये अपील?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/4cd99e02267ec2281632611db32c5c2117379707674901118_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivraj Singh Chouhan To Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश के मऊ में सोमवार को "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली का आयोजन किया गया. इस बड़ी रैली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. रैली को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी से अपील की है कि वे मऊ में हैं तो यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्मारक का जरूर दौरा करें.
दरअसल, मध्य प्रदेश में इन दिनों बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बयान का विरोध कर रही है. इसी संदर्भ में मऊ में रैली का आयोजन किया गया है.
रैली में हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेशभर से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. दूसरी ओर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को अंबेडकर स्मारक का दौरा करने की सलाह दी. शिवराज ने यह भी कहा कि मऊ में स्थित यह स्मारक भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनवाया है, न कि कांग्रेस ने.
मुख्यमंत्री का दौरा और पुष्पांजलि
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बाबा साहब अंबेडकर स्मारक का दौरा किया. उन्होंने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि मध्य प्रदेश में "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली के माध्यम से कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट करने का प्रयास किया है. इस दौरान अंबेडकर स्मारक और उनके योगदान पर सियासी बयानबाजी भी जारी रही. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस रैली का मध्य प्रदेश की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है.
यह भी पढ़ें:- Jay Shah in Mahkumbh: महाकुंभ में संतों ने दिया जय शाह के बेटे को आशीर्वाद, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)