कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- किसान आंदोलन का रास्ता छोड़कर चर्चा से हल निकालें
किसान नेताओं का कहना है कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. दिल्ली की सीमाओं पर पिछले सात दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं.
नई दिल्ली: केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों हजारों की संख्या में दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अनुरोध किया है कि आंदोलन का रास्ता छोड़कर चर्चा से हल निकालें.
तोमर ने कहा, ''दिल्ली के लोग संयम का परिचय दें. उन्हें तकलीफ है, इसका एहसास सरकार को भी है. किसानों से अनुरोध है कि आंदोलन का रास्ता छोड़कर चर्चा से हल निकालें. चर्चा चल रही है. कल भी किसान नेताओं के साथ बैठक है. हमारी कोशिश है कि जल्दी समाधान हो.''
इससे ठीक पहले किसान संगठनों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ-साफ कहा कि सरकार तीन कानूनों को रद्द करे. किसान नेता दर्शन सिंह ने कहा, ''तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे.''
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानेगी तो हम और कदम उठाएंगे. एक अन्य नेता ने कहा कि अगर सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तो हम दिल्ली की और सड़कों को अवरुद्ध करेंगे