Shivraj Singh Chouhan Attack Congress: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (5 अगस्त 2024) को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में कहा, "....जब कांग्रेस की सरकार अलग-अलग राज्यों में सत्ता में थी तब गोली चला करती थी और कई किसान मारे गए थे. आज वही कांग्रेस हमसे किसानों को लेकर सवाल पूछती है.
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि 1986 में जब बिहार में कांग्रेस की सरकार थी, तब गोलीबारी में 23 किसान मारे गए थे. 1988 में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली में 2 किसानों के ऊपर गोलीबारी की गई. 1988 में मेरठ में किसानों पर गोलीबारी की और 5 किसान मारे गए थे. शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मैं सिर्फ विषय पर बोलना चाहता था, लेकिन अब जबकि इन्होंने छेड़ा है तो छोड़ूंगा नहीं.