नई दिल्ली: Union Budget 2021 LIVE Streaming: आज 1 फरवरी यानि बजट का दिन... ये बजट मोदी सरकार का नौवां और दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट है. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेगी. आम जनता यह आस लागए बैठी है कि निर्मला सीतारमण अपने पिटारे से क्या क्या देंगीं. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण देश की बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस बजट में कई महत्वपूर्ण ऐलान हो सकते हैं.


इस बजट में 80C की लिमिट बढ़ाकर दो-ढाई लाख रुपए की जा सकती है. बजट में कोरोना सरचार्ज का भी सरकार एलान कर सकती है. 50 लाख से ज्यादा कमाई पर सरचार्ज लग सकता है. इसके अलावा रक्षा और कृषि सेक्टर में भी बड़ा ऐलान संभव है. जब देश कोविड संकट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है तो व्यापक रूप से रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास पर खर्च को बढ़ाने, विकास योजनाओं के लिए उदार आवंटन की उम्मीद जताई जा रही है. बजट में औसत करदाताओं के हाथों में अधिक पैसा डालने और विदेशी कर को आकर्षित करने के लिए नियमों को आसान किए जाने की आशा है.


मोदी सरकार का कुल मिलाकर ये नौवां बजट होगा. मोदी सरकार में सबसे ज्यादा 5 बार बजट अरुण जेटली ने पेश किया. चुनावी साल में एक बार अंतरिम बजट पीयूष गोयल ने भी पढ़ा. जबकि तीसरी बार ऐसा होगा जब निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेगी. सरकार से लेकर आम जनता को इस बजट से खासी उम्मीद है.


कहां कहां देख सकते हैं बजट 2021 की कवरेज
टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप बजट 2021 की लाइव कवरेज देख सकते हैं.


इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ के चैनल पर बजट 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ बजट 2021 पर लिखी गई स्टोरी और विश्लेषण भी पढ़ सकते हैं.




इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको बजट 2021 से जुड़ी हर जानकारी देंगे.




यह भी पढ़ें
Budget Survey 2021: बजट में लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन की उम्मीद, इनकम टैक्स को लेकर भी है ये आशा
Budget Survey 2021: क्या सरकार को बजट में कोरोना वैक्सीन को मुफ्त में दिए जाने का ऐलान करना चाहिए?