Union Budget 2022: संसद में मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया जाएगा. उससे पहले आज ऑल पार्टी मीटिंग हुई है, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया कि बजट सत्र के पहले आधे हिस्से में राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.


सोमवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान कई दलों ने पेगासस जासूसी के मुद्दे को उठाया, जिससे साफ है कि बजट सत्र में हंगामा होना तय है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बैठक में हमने ये साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी मामले की जांच कर रही है और बजट सत्र के पहले चरण में बजट से जुड़े मुद्दे ही उठाए जाएं.  


 




प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज की सर्वदलीय बैठक में 25 पार्टियों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने बताया कि बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि बजट सत्र के पहले चरण में केवल राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर चर्चा हो.


प्रल्हाद जोशी ने कहा, "अगर सदन सुचारु रूप से चलाने में सहयोग किया जाता है तो सत्र के दूसरे हिस्से में बाकी सभी मुद्दों पर भी हम चर्चा के लिए तैयार हैं. सभी नेताओं ने कहा है कि हम चर्चा में शामिल होना चाहते हैं. ये सदन सुचारु रूप से चलेगा, ऐसी मैं उम्मीद करता हूं."


UP Election 2022: BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ Karhal सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार


Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए सांसद