Union Budget: सीएम केजरीवाल ने बजट में अफगानिस्तान को आर्थिक सहायता देने पर उठाए सवाल, बोले- दिल्ली का फंड काट कर तालिबान को..
India Aid To Afghanistan:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में अफगानिस्तान को आर्थिक सहायता देना सही नहीं है.
Union Budget 2023: केंद्रीय बजट में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को वहां के विकास के लिए आर्थिक सहायता देने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (4 फरवरी) सरकार से सवाल किए.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ''अपने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली का फंड काट कर तालिबान को फंड देना क्या सही है? लोग इसका सख़्त विरोध कर रहे हैं. '' इस बार के यूनियन बजट में केंद्र सरकार ने अफगानिस्तान के लिए 2.5 करोड़ डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये विकास सहायता पैकेज के प्रस्ताव की घोषणा की है.
मामला क्या है?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में अफगानिस्तान को उसके विकास के लिए सहायता के रूप में 200 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद हिंदुस्तान ने दूसरी बार आर्थिक मदद की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले बजट में भी मदद की घोषणा की गई थी.
अपने देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली का फंड काट कर तालिबान को फंड देना क्या सही है? लोग इसका सख़्त विरोध कर रहे हैं। https://t.co/9vBPyUNNKz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2023
तालिबान ने क्या कहा?
तालिबान की नेगोसिएशन टीम के सदस्य सुहैल शाहीन ने कहा, '' भारत की आर्थिक मदद की सराहना करते हैं. यह दोनों देशों के रिश्ते को सुधारने और विश्वास बढ़ाने में मदद करेगा. '' उन्होंने आगे बताया कि अफगानिस्तान में कई प्रोजेक्ट में इंडिया फंड कर रहा है. हिंदुस्तान यह जारी रखता है तो दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे.
बता दें कि सीएम अऱविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि दिल्ली वालों के साथ बजट में फिर से सौतेला बर्ताव किया गया है. लोगों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया. उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिए गए.
यह भी पढ़ें- MCD News: AAP ने BJP पर लगाया दिल्लीवालों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप, कहा- गलत तरीके से पारित हुआ बजट