Nityanand Rai On Budget: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बजट की आलोचना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. नित्यानंद राय ने कहा कि हर कोई इस बजट की तारीफ कर रहा है. मोदी सरकार का बजट, जो सभी के लिए फायदेमंद है, अगर इससे सबसे ज्यादा कोई निराश है, तो वो राहुल गांधी हैं. केंद्रीय मंत्री बजट पर बीजेपी के एक सेमिनार में हिस्सा लेने आगरा पहुंचे हुए थे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "उनमें (राहुल गांधी) नकारात्मकता की भावना है. इसलिए वह बजट के बारे में नकारात्मक विचार रखते हैं. राहुल गांधी को इतना नकारात्मक नहीं होना चाहिए. भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और यह बजट इसे एक नई दिशा देने वाला है."
मोदी सरकार ने दूर की गरीबी- राय
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राय ने कहा कि देश ने राहुल गांधी को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, "वे दिल से जानते हैं कि यह बजट कितना सही है, लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण वे इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर शासन किया, लेकिन गरीबी को दूर नहीं कर पाई. नरेंद्र मोदी ने यह काम करीब नौ साल में किया है."
नित्यानंद राय ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट देश का विकास करने वाला बजट है. रोजगार पैदा करने वाला बजट है. महिलाओं और किसानों को लाभ पहुंचाने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बजट से हर किसी को लाभ होगा.
राहुल गांधी ने कहा था 'मित्र काल' का बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश किया था, जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधा था और इसे 'मित्र काल' का बजट बताया था. राहुल गांधी ने दावा किया था कि यह बजट बेरोजगारी, महंगाई या असमानता को दूर करने के लिए कुछ नहीं करता है. वायनाड सांसद ने कहा था कि बजट 2023-24 ने साबित कर दिया है कि मोदी सरकार के पास भारत के भविष्य निर्माण के लिए कोई रोडमैप नहीं है.
पीएम पर साधा था निशाना
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'मित्र काल' के बजट में रोजगार पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं है. महंगाई को काबू करने के लिए कोई योजना नहीं है और असमानता दूर करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने आगे लिखा कि 1 प्रतिशत अमीर लोगों के पास 40 फीसदी संपत्ति है. 50 प्रतिशत गरीब लोग 64 प्रतिशत जीएसटी भरते हैं. 42 प्रतिशत युवा बेरोजगार है. फिर भी प्रधानमंत्री को कोई परवाह नहीं है.
यह भी पढ़ें