Budget 2023: इनकम टैक्स में बड़ी छूट का हुआ ऐलान तो 31 साल पुराने टैक्स स्लैब की तस्वीर वायरल, अंतर देखकर रह जाएंगे दंग
Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस दौरान 1992 के टैक्स स्लैब का हाल बयान करती एक तस्वीर वायरल हो रही है. देखिए दोनों टैक्स स्लैब में कितना अंतर है.
Tax Slab In 1992 Union Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने इस बार 5वीं बार बजट पेश किया. इस बजट से आम आदमी का पूरा ध्यान रखा गया है. टैक्स स्लैब में छूट देकर सबसे बड़ी करदाताओं को बड़ी राहत दी गई है. अब 7 साल रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. नई टैक्स व्यवस्था के तहत करदाताओं को ये छूट दी जाएगी.
करदाताओं को बड़ी राहत के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर 1992 बजट के दौरान जारी किए गए टैक्स स्लैब की है. इस तस्वीर से पता चल रहा है कि 1992 और आज के टैक्स स्लैब में कितना बदलाव आ गया है.
1992 के टैक्स स्लैब की तस्वीर
1992 की पीवी नरसिम्हाराव की सरकार को देश में उदारीकरण का जनक कहा जाता है. राव की सरकार में वित्त मंत्री रहे मनमोहन सिंह ने बजट पेश किया था, जिसने देश में आर्थिक सुधारों का रास्ता खोल दिया था. इस बजट में टैक्स स्लैब का तीन हिस्सों में बंटवारा किया गया था.
1992 :: New Income Tax Slabs In Budget
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) February 1, 2023
Up to Rs 28000 - Nil
Rs 28001 to 50000 - 20%
Rs 50001 to Rs 100000 - 30%
Above 1 Lac - 40% Income Tax
( Photo - Indian Express ) pic.twitter.com/nd8h7czxyF
तस्वीर में है 1992 का टैक्स स्लैब
अब बात उस तस्वीर की जो चर्चा में है. @IndiaHistorypic नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई इस तस्वीर में 1992 के टैक्स स्लैब की जानकारी दी गई है. इसके कैप्शन में लिखा गया है 1992 के बजट में न्यू इनकम टैक्स स्लैब. 28000 रुपये तक कोई टैक्स नहीं. 28001 रुपये से 50000 रुपये तक 20 प्रतिशत टैक्स. 50001 रुपये से 10000 रुपये तक 30 प्रतिशत टैक्स. 1 लाख रुपये से अधिक की आय पर 40 प्रतिशत आयकर. इसके साथ ही इंडियन एक्सप्रेस की एक फोटो भी शेयर की गई है.
इस ट्वीट को यूजर खूब देख रहे हैं. अभी तक इस तस्वीर को सैकड़ों यूजर लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा 10 लाख के ऊपर क्या टैक्स होगा. वहीं यूजर इसे आज के मुकाबले बहुत कम बता रहे हैं.
आज क्या है टैक्स स्लैब
1 फरवरी 2023 को पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने करदाताओं के लिए बड़ी राहत का ऐलान करते हुए 7 लाख तक की आय को टैक्स से बाहर रखा है. न्यू इनकम टैक्स स्लैब के तहत करदाताओं को 0 से 3 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 6 लाख रुपये पर 5%, 6 से 9 लाख रुपये पर 10%, 9 लाख से 12 लाख रुपये तक 15%, 12-15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा. जाहिर है आज के मुकाबले अगल 1992 के बजट से तुलना करें तो उस समय टैक्स के लिए मिलने वाली छूट बहुत कम थी.
यह भी पढ़ें
7 लाख रुपये के इनकम पर कोई टैक्स नहीं, नए टैक्स रिजिम के तहत टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव