P Chidambaram On Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुधवार को देश का आम बजट पेश किया. इसको लेकर कांग्रेस की पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ये जनता से कटा हुआ बजट है. चिदंबरम ने कहा, "वित्त मंत्री ने अपने भाषण में बेरोजगारी, गरीबी, असमानता का एक बार भी जिक्र नहीं किया. बजट से गरीब, बेरोजगार युवा, करदाताओं के कोई लाभ नहीं हुआ."


पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, नई कर व्यवस्था को 'डिफॉल्ट' विकल्प बनाना अनुचित है. आम करदाता को पुरानी कर व्यवस्था में जो मामूली सामाजिक सुरक्षा मिलती थी, यह उस पर चोट है. उन्होंने कहा, यह एक संवेदनहीन बजट है, जिसने अधिकतर लोगों की उम्मीदों को ठेस पहुंचाई है. 


अमीर-गरीब के बीच बढ़ती असमानता की परवाह नहीं


चिदंबरम ने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आगे कहा, "वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहीं भी बेरोजगारी, गरीबी, असमानता या समानता जैसे शब्दों का जिक्र नहीं किया. बजट से पता चलता है कि सरकार लोगों की आजीविका, उनकी चिंताओं, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती असमानता के बारे में परवाह नहीं करती है.


युवा, करदाता और गृहिणी को भी फायदा नहीं..


उन्होंने कहा, इस बजट से किसे फायदा हुआ है? निश्चित रूप से, गरीब को नहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवा को नहीं, नौकरी से निकाले जाने वाले युवा को नहीं, करदाता को नहीं और गृहिणी को भी नहीं. वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बजट को लेकर कहा कि बजट में देश की आर्थिक समस्याओं का जिक्र नहीं किया गया. बेरोजगारी, गरीबी जैसे शब्दों का जिक्र तक नहीं किया गया है. गरीब शब्द का इस्तेमाल केवल दो बार किया गया.


बजट अहमदाबाद की गिफ्ट सिटी को बढ़ावा देना- वल्लभ 


उन्होंने कहा, बीते वित्त वर्ष की हर तिमाही में विकास दर में गिरावट आई है. करों में कटौती नहीं की गई, सिवाय न्यू टैक्स रिजीम के जिसे थोड़े लोगों ने ही अपनाया है. गौरव वल्लभ ने कहा, यह बजट अहमदाबाद की गिफ्ट सिटी को बढ़ावा देना चाहता है. न्यू टैक्स रिजीम वालों को थोड़ा फायदा मिला लेकिन सरकार यह कहना चाहती है कि बचत योजनाओं में पैसे मत लगाओ.


वहीं, कांग्रेस नेता और पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम इनकम टैक्स में कटौती के फैसले का स्वागत किया है. जब इस पर पी चिदंबरम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ये उनके विचार हैं, शायद वो न्यू टैक्स रिजीम की तरफ चले गए हों.


यह भी पढ़ें: आर्टीफीशियल हीरों, मोबाइल फोन सहित ये वस्तुएं होंगी सस्ती, इन चीजों के बढ़ेंगे दाम- देखें पूरी लिस्ट