Budget 2023: राहुल गांधी ने बताया मित्र काल का बजट तो abp न्यूज़ से स्मृति ईरानी बोलीं, 'पूरे देश के लिए है बजट'
Union Budget 2023: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'अमृत काल' बजट को 'मित्र काल' बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने 80 करोड़ नागरिकों को सरकार का मित्र बताया.
Smriti Irani On Union Budget: बुधवार (1 फरवरी) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने देश का आम बजट पेश किया. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए सभी सवालों के जवाब दिए. स्मृति ईरानी ने बजट को लेकर कहा, "यह बजट वर्तमान को सशक्त करने के साथ-साथ भविष्य को विकसित और भविष्य के निर्माताओं को समर्थन करेगा."
उन्होंने कहा कि महिला होने के नाते मैं गौरवान्वित हूं कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की लगभग 9 करोड़ महिलाओं के टैलेंट को आर्थिक तौर पर सशक्त करने का फ्रेमवर्क इस बजट में मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि सीनियर सिटिजन के लिए बचत की दृष्टि से और उनके आर्थिक सुविधा को बढ़ाने की दृष्टि से बजट में सराहनीय कदम उठाए गए हैं.
इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 33 फीसदी का इजाफा
मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट की खूबियां बताते हुए कहा, "इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये इस बात का संकेत है कि ना सिर्फ देश के नव निर्माण में बढ़ोतरी होगी बल्कि आगे नई संभावनाओं का देश में संचार होने वाला है." उन्होंने रक्षा बजट में सबसे ज्यादा बजट दिए जाने को लेकर रक्षा मंत्री का विशेष अभिनंदन किया.
80 करोड़ नागरिक सरकार के मित्र
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'अमृत काल' बजट को 'मित्र काल' बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने 80 करोड़ नागरिकों को सरकार का मित्र बताया. उन्होंने कहा, "वो मित्र 80 करोड़ नागरिक हैं जिनको दो लाख करोड़ रुपये से मुफ्त अनाज मिला है." उन्होंने कहा कि मैं उनका (राहुल गांधी) अभिनंदन करना चाहती हूं कि उन्होंने गरीब को मोदी का मित्र कहा. ये वो मित्र हैं जिसमें 3 करोड़ लोगों को पीएम गरीब योजना के अंतर्गत घर मिला.
बजट 2023 को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी @smritiirani से EXCLUSIVE बातचीत
— ABP News (@ABPNews) February 1, 2023
देखिए #TheInsideStory, @akhileshanandd के साथ#SmritiIrani #BudgetOnABP #UnionBudget2023 #Budget2023 #BudgetLive #NarendraModi #NirmalaSitharaman #TheInsideStoryOnABP pic.twitter.com/rfDXQptm6A
पीएम आवास में 66 फीसदी बजट की बढ़ोतरी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, इस बार के बजट में पीएम आवास योजना के बजट में 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. आपने (राहुल गांधी) उस गरीब को मोदी का मित्र कहा जिसको घर मिला है या मिलने वाला है. 11 करोड़ परिवारों को पहली बार शौचालय मिला है. उन्होंने कहा कि अमृत काल में ऐसी मित्रता से ही तो भारत पूरी तरह से विकसित होगा. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट को अमृत काल का बजट कहा है.
बजट से देश खुश है- ईरानी
महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आरोपों को मोदी सरकार की नीतियों से काट करते हुए दरकिनार कर दिया. वहीं, महंगाई पर अंकुश लगाने के सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा, देश खुश है. इस बजट से इस सरकार की यही उपल्ब्धि है. विपक्ष का निराश और नाराज होना इस बात का संकेत है कि सरकार अच्छा काम कर रही है.
उन्होंने कांग्रेस सरकार से मोदी सरकार की तुलना करते हुए कहा कि जो एलईडी बल्ब कांग्रेस सरकार में 310 रुपये का मिलता था वो अब घटकर 70 रुपये हो गया है. जबकि, कांग्रेस सरकार में 5 शहरों में मेट्रो का काम चल रहा था वो अब मोदी सरकार ने 20 शहरों में काम शुरू कर दिए हैं. हमारी सरकार मेट्रो में तीन गुना ज्यादा पैसे लगा रही है.