(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2023: लोकसभा में वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान दी जानकारी, देश में अब तक कितनी करोड़ वैक्सीन लगी
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 80 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,82,719 हो गई है. इसी के साथ, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है.
Nirmala Sitharaman On Corona Vaccination: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज (1 फरवरी) संसद में मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. बजट भाषण की शुरुआत में उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन का जिक्र किया. केंद्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि अब तक देश में 102 करोड़ लोगों को वैक्सीन की 220 करोड़ डोज दी जा चुकी है. बता दें कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 80 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,82,719 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,41,50,131 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. इसी के सात देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,740 लोगों की जान गई है.
क्या है पॉजिटिविटी रेट?
भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 0.11 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,848 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है.
कोरोना के मामलों में कब-कब आया उछाल?
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. 2021 में चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ये भी पढ़ें- जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया अमेरिका आने का न्योता, जानें कब हो सकता है ये दौरा