(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2023: 'दिल्ली के साथ फिर से सौतेला बर्ताव', सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर वार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया. उसमें से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए मिले. ये तो घोर अन्याय है.
Union Budget 2023: आज देश का आम बजट पेश किया गया. अब इस बजट पर सबकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. आम आदमी पार्टी की बात करें तो पार्टी ने इस बजट पर कई सवाल खड़े किए हैं. एक तरफ़ AAP सांसद संजय सिंह ने इस बजट को अडानी बचाओ योजना बजट कहा तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे महंगाई बढ़ाने वाला बताया.
दरअसल बजट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं. उल्टे महंगाई बढ़ेगी. बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं. शिक्षा बजट घटाकर 2.64% से 2.5% करना दुर्भाग्यपूर्ण. स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक.
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को मिले बजट पर भी नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव. दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया. उसमें से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए मिले हैं. ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है. इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों को ये बजट काफी निराश करता है. 325 करोड़ रुपये दिल्ली को दिए गए हैं.
MCD को कोई पैसा नहीं दिया गया
2001 से 325 करोड़ रुपये ही दिल्ली को मिल रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले 22 साल से दिल्ली को इतना ही पैसा दिया जाता है. जबकि 1 लाख 78 हज़ार करोड़ रुपये दिल्ली के लोग टैक्स के तौर पर देते हैं. मनीष ने कहा कि जबकि सभी राज्यों को 42% हिस्सा मिलता है. MCD को कोई पैसा नही दिया गया. टोटल देखें 611 रुपये प्रति व्यक्ति दिया गया है जबकि महाराष्ट्र को 64 हज़ार रुपये प्रति व्यक्ति मिल रहा है.
AAP सांसद संजय सिंह ने भी बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बजट में कुछ भी ख़ास नहीं है. ना किसानों के लिए ना बेरोजगारों के लिए और ना ही सेना के लिए.
दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2023
बजट से सिर्फ़ पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने की कोशिश
संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी ख़ास नहीं रखा है. सिंह ने कहा कि इस बजट से सिर्फ पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने की कोशिश की है. वहीं सरकार के इस दावे पर कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है, इस पर संजय सिंह ने कहा कि किसकी आय दोगुनी हुई है. सरकार पक्ष को ये बताना चाहिए. एक तरफ़ महंगाई आसमान छू रही है, लोगों की आय में कोई इजाफा नहीं हुआ है और सरकार सिर्फ़ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है कि आय दोगुनी हो गई है.
ये भी पढ़ें- Ganja Seized In Mumbai: मुंबई क्राइम ब्रांच का एक्शन, 76 किलो गांजा के साथ 4 को धर दबोचा