'आम लोगों के लिए नहीं है कुछ खास...'बजट पर शशि थरूर ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
Union Budget 2024: संसद में आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 7वीं बार बजट पेश किया है.
Union Budget 2024: संसद में आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 7वीं बार बजट पेश किया है. केंद्रीय बजट में सरकार ने लोगों को कई बड़ी राहत दी है.
इसी बीच केंद्रीय बजट 2024 को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने बजट पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं हैं.
'आम लोगों के लिए कुछ नहीं है'
बजट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'आम लोगों के हितों के लिए बजट में कुछ नहीं था. इस बजट में मनरेगा जैसी योजनाओं को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है.'
'आम आदमी की आय को लेकर नहीं उठाया कदम'
उन्होंने आगे कहा, 'बजट में आम आदमी की आय में सुधार को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है. इसके अलावा जो भी कदम उठाए गए हैं, वो सभी पर्याप्त नही है. हमने इस सरकार में आय में असमानता को लेकर काम करते बहुत कम देखा है.'
#WATCH कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय बजट पर कहा, "यह एक निराशाजनक बजट है, मुझे आम लोगों के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिला... आम लोगों की आय में सुधार के लिए उठाए गए किसी भी कदम का अपर्याप्त उल्लेख था। जब बात गंभीर आय असमानता की आती है तो… pic.twitter.com/uTCgImCLqK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
'5 साल पहले अरूण जेटली से की थी मांग'
शशि थरूर ने कहा, 'मैं सिर्फ एक प्रावधान का समर्थन करता हूं जिसमें एंजल निवेशकों के टैक्स को समाप्त किया गया है. इसके लिए मैंने 5 साल पहले तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली से से भी सिफारिश की थी.'
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्रीय बजट पर कहा, "किसानों से बड़े वादे किए थे लेकिन उन्हें क्या मिला? न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र हुआ और न ही किसान सम्मान निधि बढ़ी. कुल मिलाकर अगर देखें तो यह निराश करने वाला था और उन्होंने बिहार और आंध्र प्रदेश को एक 'झुनझुना' थमा दिया है."