Union Budget 2024 India: पूर्वोत्तर के लिए केंद्रीय बजट में क्या मिला, जानें पूरी डिटेल
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश कर रही हैं. पूरे देश की निगाहें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर और इसमें होने वाली घोषणाओं पर टिकी हुईं हैं
वित्त मंत्री ने बजट 2024 में पूर्वोत्तर भारत के लिए भी कई बड़े ऐलान किये हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी.'
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की होंगी स्थापित
बजट 2024 में वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ऐलान किया है कि सरकार पूर्वी क्षेत्र में विकास के लिए औद्योगिक गलियारे को समर्थन देगी. पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी.
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत की जाएगी। इससे 5 करोड़ आदिवासियों को सीधे फायदा मिलेगा.
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की होगी शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा , 'आदिवासी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान शुरू होगा. इसमें आदिवासी-बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवारों के लिए संतृप्ति कवरेज मिलेगी. इससे 63,000 गांवों में 5 करोड़ आदिवासियों को फायदा मिलेगा. '
बाढ़ प्रभावित असम और सिक्किम के लिए हुआ बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा, 'असम पिछले दो साल से बाढ़ से जूझ रहा है. ऐसे में राज्य को आर्थिक मदद मिलेगी. इसके अलावा सिक्कम में पिछले साल आई बाढ़ के बाद हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद की जाएगी.
शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
निशुल्क सौर बिजली योजना पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी. यह योजना इसे और बढ़ावा देगी."