(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बजट में आंध्र प्रदेश को मिला तोहफा! TDP ने जताई खुशी, जानें CM चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा
Union Budget 2024: बजट 2024-25 में आंध्र प्रदेश के लिए मोदी सरकार द्वारा कई वित्तीय ऐलान के बाद टीडीपी गदगद हो गई है. वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को थैंक्स कहा है.
Budget Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार (23 जुलाई) को पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट में आंध्र प्रदेश को स्पेशल पैकेज की सौगात मिली है. इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के चीफ चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की "जरूरतों को पहचानने" और नई राजधानी अमरावती सहित राज्य में कई विकास कार्यों के लिए धन आवंटित करने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया.
मंगलवार (23 जुलाई 2024) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 के दौरान आंध्र प्रदेश के विकास के लिए कई उपायों की घोषणा की, जिसमें अमरावती के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये की घोषणा भी शामिल है.
चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी को कहा 'थैंक्यू'
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखी. जिसमें उन्होंने कहा, 'आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री को हमारे राज्य की जरूरतों को पहचानने के लिए धन्यवाद देता हूं. फाइनेंशियल ईयर 24-25 के केंद्रीय बजट में राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक NOD और पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है.'
उन्होंने पोस्ट में कहा, "केंद्र से मिलने वाला यह सहयोग आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण में बहुत मददगार साबित होगा. मैं इस प्रगतिशील और आत्मविश्वास बढ़ाने वाले बजट के प्रस्तुतीकरण के लिए आपको बधाई देता हूं."
On behalf of the people of Andhra Pradesh, I thank the Hon'ble Prime Minister, @narendramodi Ji and Hon'ble Union Finance Minister, @nsitharaman Ji, for recognising the needs of our State and focusing on a Capital, Polavaram, industrial nodes and development of backward areas in… pic.twitter.com/ImgW3sor8d
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) July 23, 2024
आंध्र प्रदेश को मिले बजट पर नारा लोकेश ने केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद
इस बीच आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने भी केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. इस दौरान लोकेश ने तेलुगु में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "केंद्र सरकार को धन्यवाद जिसने घोषणा की है कि वह आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती और पोलावरम की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पूरा समर्थन देंग. उन्होंने कहा, "राज्य की जनता की ओर से हम एनडीए सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिसने बजट में 15 हजार करोड़ रुपये आवंटित करके आंध्र प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार के पूर्ण बजट के इस ऐलान से खुश हो गए TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जमकर की तारीफ