Union Budget 2024: संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार (23 जुलाई) को अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस केंद्रीय बजट पर बीजू जनता दल ने विरोध दर्ज किया है. इस बीच राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि बीजेडी ने इस बजट पर आपत्ति जताई है और राज्यसभा से वॉक आउट किया.


बीजेडी सांसद ने कहा कि ओडिशा की मांगें पूरी नहीं की गई हैं. इसलिए हम इस बजट को ओडिशा विरोधी करार देते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने ओडिशा के लिए विशेष दर्ज के मांग की थी. ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया है. जबकि, दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश और बिहार को फंड अलॉट किया गया है.


इस बजट में ओडिशा के लिए कुछ भी नहीं- सस्मित पात्रा


बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने आगे कहा कि ओडिशा ने भी विशेष राज्य के दर्जे के लिए धन की मांग की थी, लेकिन उसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है. बीजू जनता दल ने इसका कड़ा विरोध किया और राज्यसभा से वॉकआउट किया. हम इस विधेयक को पूरी तरह ओडिशा विरोधी बजट कहते हैं. इस बजट में ओडिशा के लिए कुछ भी नहीं है.






जानिए ओडिशा को केंद्रीय बजट में क्या मिला?


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओडिशा के पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं की घोषणा की.


केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा,' पर्यटन हमेशा से हमारी सभ्यता का हिस्सा रहा है. भारत को वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करने के हमारे प्रयासों से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और अन्य क्षेत्रों में भी अवसर खुलेंगे.


निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि हम ओडिशा में पर्यटन को बढ़ावा देंगे, जिसमें प्राकृतिक सुंदरता, मंदिर, शिल्पकला, वन्यजीव अभयारण्य और प्राचीन समुद्र तट हैं.


ये भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार के पूर्ण बजट के इस ऐलान से खुश हो गए TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जमकर की तारीफ