Union Budget 2025: 'श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में अहम कदम', इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव पर क्या बोले अमित शाह
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 पेश करते हुए मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. इस बजट में इनकम टैक्स में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलने की संभावना है.

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया. इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है साथ ही कई चीजों के दाम घटाए गए हैं. खासतौर पर कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान किया गया है जिससे इम्पोर्टेड सामानों के दामों में कमी आएगी. इसके अलावा सरकार ने एक नया इनकम टैक्स बिल भी पेश किया है जिससे आम जनता को काफी फायदा होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया. शाह ने कहा, "बजट-2025 विकास और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. ये बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के रोडमैप के रूप में काम करेगा." उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान, गरीब, महिलाओं, बच्चों की एजुकेशन, पोषण और स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और इनवेस्टमेंट तक हर क्षेत्र को समाहित किया गया है.
12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में मिडिल क्लास के लिए महत्वपूर्ण ऐलान किया है. बता दें कि 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा 12 लाख रुपये से ज्यादा इनकम वालों के लिए नए टैक्स स्लैब निर्धारित किए गए हैं. 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की इनकम पर 20% टैक्स, 20 से 24 लाख रुपये तक 25% और 24 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर 30% टैक्स लगेगा. इस बदलाव के बाद जिनकी आय 12 लाख रुपये से कम है उन्हें पूरी तरह से इनकम टैक्स में राहत मिलेगी.
4 लाख से 24 लाख रुपये तक के लिए अलग-अलग टैक्स स्लैब
इस साल से जिनकी इनकम 12 लाख रुपये तक है उन्हें इनकम टैक्स में पूरी छूट मिलेगी. 12 लाख रुपये से ज्यादा इनकम वाले लोगों को नए टैक्स स्लैब के आधार पर टैक्स देना होगा जिनमें 4 लाख रुपये तक जीरो टैक्स, 4-8 लाख रुपये तक 5% टैक्स, 8-12 लाख रुपये तक 10% टैक्स, 12-16 लाख रुपये तक 15% टैक्स, 16-20 लाख रुपये तक 20% टैक्स, 20-24 लाख रुपये तक 25% टैक्स और 24 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर 30% टैक्स देना होगा.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-दिल्ली, बिहार-हरियाणा और राजस्थान में बारिश, जानें फरवरी के पहले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

