Union Budget 2025: बजट पर जयराम रमेश का तंज, कहा ‘बजट में आम आदमी के लिए कुछ खास नहीं’
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस बजट से बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती.

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही है, जिस पर विपक्षी लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. संसद में बजट पेश करते हुए विपक्ष ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट भी कर दिया. बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बजट को लेकर कहा कि इससे किसी बड़े बदलाव या राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती. उनका मानना है कि सरकार केवल आंकड़ों के जरिए बड़े-बड़े दावे पेश करेगी, लेकिन इसका जनता पर कोई वास्तविक असर नहीं पड़ेगा.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बजट में आम लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज किया जाता है और केवल दिखावटी घोषणाएं की जाती हैं. विपक्षी नेता का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस और प्रभावी नीतियों की जरूरत है जिससे जनता को वास्तव में फायदा मिल सके.
टैक्स सिस्टम और जीएसटी में सुधार की जरूरत
इस बार के बजट को लेकर कर नीति और जीएसटी सुधारों की भी चर्चा हो रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को कर आतंक (Tax Terrorism) को खत्म करने के लिए ठोस नीति अपनानी चाहिए ताकि व्यापारियों और उद्योगपतियों को राहत मिल सके. साथ ही जीएसटी ढांचे में भी सुधार की जरूरत है ताकि छोटे व्यवसायों को ज्यादा सहयोग मिले और टैक्स सिस्टम सरल बनाई जा सके.
बजट पर मध्यम वर्ग, किसानों और व्यापारियों की नजरें
बजट में मध्यम वर्ग, किसानों और व्यापारियों के लिए क्या घोषणाएं होती हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. सरकार की कोशिश होगी कि आर्थिक सुधारों को तेज किया जाए और देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाया जाए. अब देखना होगा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में कौन-कौन से नए कदम उठाती हैं.
ये भी पढ़ें: वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं बुजुर्ग माता-पिता, उनकी मन्नत होगी पूरी, श्राइन बोर्ड ने कर दिया बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

