Union Budget 2025: 12 लाख तक इनकम टैक्स छूट! झूम गया देश, 'इत्ती खुशी', रिएक्शन देख डांस करने लगेंगे आप
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है. अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल है.

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किए गए बजट में मिडिल क्लास को भारी राहत दी. इसके तहत अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. इससे मिडिल क्लास के लाखों लोग राहत की सांस ले सकते हैं. ये फैसला सरकार की टैक्स नीति में एक अहम बदलाव का संकेत है जो आम आदमी की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में सहायक होगा.
इस नए फैसले के बाद 12 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों के लिए नया टैक्स स्लैब लागू किया जाएगा. बजट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का उत्साह नजर आया जहां लोग सरकार के इस कदम का जमकर स्वागत कर रहे हैं. उनके मजेदार और खुशी से भरे रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई यूजर्स तो इस खुशी में झूमते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं.
टैक्सपेयर्स की बल्ले-बल्ले!
बजट 2025 में 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है. लोग मजेदार मीम्स शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा "इतनी खुशी मुझे आज तक नहीं हुई थी".
#BudgetSession #BudgetOnZee
— Summertime Sadness (@aishworrya) February 1, 2025
Middle class after revised tax slabs : pic.twitter.com/sh7DYUTT54
सरकार के नए फैसले के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. लोग तरह-तरह के मीम्स पोस्ट कर रहे हैं और खुशी से झूम रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हम खुश थे हमसे ज्यादा खुश देश के Tax Payers थे."
masterstroke 🔥 #IncomeTax pic.twitter.com/y4Zb752AzO
— BALA (@erbmjha) February 1, 2025
बजट 2025 की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा "अब समझ आया सच्ची खुशी किसे कहते हैं." इसके अलावा, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "हेलो क्यूटी मेरे टैक्स में बचे हुए पैसे पर सेंध मारोगी?"
Middle class bwoys be like
— कलाकार (@simplykalakaar) February 1, 2025
#Budget2025 #IncomeTax pic.twitter.com/3VMJZurmAB
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-दिल्ली, बिहार-हरियाणा और राजस्थान में बारिश, जानें फरवरी के पहले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

