Union Budget 2025: 'मिडिल क्लास को सजा मिल रही', 12 लाख रुपये आय तक टैक्स छूट पर TMC सांसद गोखले ने उठाए सवाल
Budget 2025: टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि 12 लाख रुपये तक आय पर टैक्स छूट का दावा भ्रमित करने वाला है.

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को पेश किए गए बजट में मिडिल क्लास के लिए एक ऐतिहासिक ऐलान किया है. इस पर विपक्षी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं इसी बीच टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर सवाल उठाए हैं. गोखले का कहना है कि वित्त मंत्री ने मिडल क्लास के लिए 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स छूट का ऐलान किया था, लेकिन इस छूट में एक बड़ा पेंच है.
साकेत गोखले ने अपनी ट्वीट में लिखा कि वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ये घोषणा की कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. ये सुनकर मिडल क्लास को राहत महसूस हुई, लेकिन उन्होंने इसका सही अर्थ बताते हुए दावा किया कि ये छूट सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनकी आय 12.80 लाख रुपये या उससे कम है. गोखले ने ये भी बताया कि अगर किसी व्यक्ति की आय 12.80 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे पूरी आय पर टैक्स देना पड़ेगा जो टैक्स स्लैब के हिसाब से होगा.
साकेत गोखले ने टैक्स नीति पर उठाए सवाल
गोखले ने आगे विस्तार से बताया कि अगर किसी की इनकम 12 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे पहले 4 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा फिर 4 से 8 लाख रुपये तक 5%, 8 से 12 लाख रुपये तक 10% और 12 से 16 लाख रुपये तक 15% टैक्स लागू होगा. इससे साफ है कि टैक्स छूट की सीमा 12 लाख नहीं बल्कि 4 लाख रुपये तक ही सीमित रखी गई है. गोखले का कहना है कि इस नीति से वह लोग जो 12 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं उनके लिए टैक्स भार और बढ़ जाएगा.
गोखले ने मिडिल क्लास के लिए इसे धोखा बताया
साकेत गोखले ने अपनी ट्वीट में ये भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति की इनकम 12 लाख रुपये से बढ़कर थोड़ी भी ज्यादा होती है तो उसे पूरी आय पर टैक्स देना पड़ेगा. यहां तक कि अगर किसी की सैलरी में मामूली बढ़ोतरी होती है तो उसे भारी टैक्स का सामना करना पड़ेगा. इस नए टैक्स स्लैब से मिडिल क्लास को एक तरह से सजा मिल रही है. गोखले ने इसे एक धोखा बताया और मिडिल क्लास के लिए इसे एक गलत कदम करार दिया.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-दिल्ली, बिहार-हरियाणा और राजस्थान में बारिश, जानें फरवरी के पहले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

