नई दिल्ली: करोना वायरस संक्रमण मामले में केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीब गावा ने आज राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में अनेक राज्यों के मुख्य सचिवों ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्यों में आर्थिक गतिविधियों को भी बड़े पैमाने पर सुधारने की आवश्यकता है.
बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी योजना के तहत अब तक रेलवे द्वारा 3.5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को लेकर 350 से अधिक श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं. उन्होंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे और अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने में रेलवे का सहयोग करें. उन्होंने वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारतीयों के लौटने पर राज्यों के सहयोग पर भी चर्चा की.
कैबिनेट सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स के साथ किसी तरह की अवांछित घटनाएं ना होने पाएं और कोरोना वारियर्स की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्यों में कंटेनमेंट जोनों में प्रतिबंध को पूरी तरह से सख्ती के साथ लागू कराया जाना चाहिए जिससे संक्रमण आगे न फैल सके.
बैठक के दौरान राज्यों के सचिवों ने अपने-अपने राज्य की स्थिति के प्रबंधन से कैबिनेट सचिव को अवगत कराया. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा की आवश्यकता है, वहीं आर्थिक गतिविधियों को भी बड़े पैमाने पर सुधारने की आवश्यकता है. कैबिनेट सचिव की इस बैठक के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार को बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें
COVID-19: अरविंद केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील- पैदल ना निकलें, ट्रेन के इंतजाम के लिए हो रही है कोशिश
कोरोना का कहर: एयर इंडिया के 5 पायलट समेत 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, कार्गो विमान लेकर गए थे चीन