हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 'भारत बेहतर हवाई सुरक्षा प्रदान करने वाले देशों में शुमार'
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि भारत बेहतर हवाई सुरक्षा प्रदान करने वाले देशों में शुमार है. उन्होंने ट्वीट कर बताया की भारत में 2019 में विमान दुर्घटना की दर प्रति दस लाख उड़ानों पर 0.82 प्रतिशत रही है, जबकि वैश्विक दर 3.02 प्रतिशत है.
![हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 'भारत बेहतर हवाई सुरक्षा प्रदान करने वाले देशों में शुमार' Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri said- 'India ranks among countries providing better air security' हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 'भारत बेहतर हवाई सुरक्षा प्रदान करने वाले देशों में शुमार'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/17032633/hardeep-singh-puri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत में 2019 में विमान दुर्घटना की दर प्रति दस लाख उड़ानों पर 0.82 प्रतिशत रही है, जबकि वैश्विक दर 3.02 प्रतिशत है. इस लिहाज से भारत बेहतर हवाई सुरक्षा प्रदान करने वाले देशों में शुमार है.
पुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के विमानन सुरक्षा रिकॉर्ड की रटी-रटाई धारणा से परे, मैं एक बार फिर दोहराना चाहता हूं कि हम दुनिया में बेहतर सुरक्षा रिकॉर्ड/संकेतकों वाले देशों में शामिल हैं.' भारत में 2019 में विमान दुर्घटना की दर प्रति दस लाख उड़ानों पर 0.82 प्रतिशत है जबकि वैश्विक औसत 3.02 फीसदी है.
Regardless of the motivated narrative on India's aviation safety record, I would reiterate that we have one of the better safety records/indicators in the world. Scheduled Aircraft Accidents in India in 2019 is just 0.82 per million flights as compared to global average of 3.02.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 15, 2020
पुरी ने कहा, 'इसे 2014 के आंकड़ों से तुलना कर बेहतर तरीके से समझा जा सकता है, जब भारत में विमान दुर्घटनाओं की दर प्रति दस लाख उड़ानों पर 2.8 प्रतिशत थी.' केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हम विमानन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सभी कदम उठा रहे हैं.
इसके साथ ही हरदीप सिंह पुरी ने एक और ट्वीट कर बताया की भारतीय आसमान में विमान काफी सुरक्षित हुए हैं. इसके लिए उन्होंने DGCA की ओर से तय किए गए सुरक्षा मानकों के प्रभावी रूप से लागू किए जाने की बात कही. पुरी ने बताया कि हवाई सुरक्षा के क्षेत्र में भारत में 2017 में 57% से लेकर 2018 में 72% तक काफी सुधार हुआ है.This can be understood better when we compare it to corresponding indicator in India which was 2.8 per million flights in 2014.@PMOIndia @MoCA_GoI @PIB_India @DGCAIndia @AAI_Official @MIB_India
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 15, 2020
इसे भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: राज्यपाल से मिले पूर्व नेवी अफसर, कहा- अब से मैं BJP-RSS के साथ LAC पर अंडरग्राउंड ऑप्टिकल फाइबर केबल का जाल बिछा रहा चीन, जानें क्या है ‘ड्रैगन’ की नई साजिशIndian skies are safe. Effective Implementation of safety standards by @DGCAIndia has resulted in considerable improvement from 57% in 2017 to 72% in 2018. DGCA received @icao President's Award for this achievement in 2019 Assembly in which I had the privilege to represent India.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 15, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)