बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे बैठक, JEE और NEET एग्जाम डेट्स पर भी होगी चर्चा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आज 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों को लेकर बैठक करने वाले हैं. इस मौके पर मंत्री वेबिनार के दौरान JEE 2021 और NEET 2021 परीक्षा तारीखों के बारे में भी बात करेंगे.
![बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे बैठक, JEE और NEET एग्जाम डेट्स पर भी होगी चर्चा Union Education Minister will have a meeting today on the dates of board examinations बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे बैठक, JEE और NEET एग्जाम डेट्स पर भी होगी चर्चा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/27221207/ramesh-pokhriyal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों पर आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल एक बैठक करने वाले हैं. मंत्री वेबिनार के दौरान JEE 2021 और NEET 2021 परीक्षा तारीखों के बारे में भी बात करेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट किया था कि 2021 बोर्ड परीक्षाओं को कैसे और कब आयोजित किया जाए, इस पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से विचार लेने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने और JEE Main 2021 और NEET Exam के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल शेयर करने का भी निर्देश दिया था.
छात्रों उनके माता-पिता से ऑनलाइन बातचीत कर निर्णय लूंगा- पोखरियाल
पोखरियान ने मामले पर संवाददाताओं से कहा था कि, "कोरोना महामारी के चलते बोर्ड परीक्षा आयोजित करना चुनोती से भरा कार्य होगा." उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों उनके माता-पिता से ऑनलाइन बातचीत कर इस मामले पर बातचीत कर वो कोई निर्णय लेना चाहते है. आपको बता दें, इस साल मार्च के महीने से देश भर में फैले कोरोना के कारण स्कूलों, कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद ऑनलाइन क्लासेस शुरु की गई थी. कोरोना के लगातार बढ़ते तेजी से मामले चिंता का विषय बन गये थे. जिस के चलते काफी समय तक स्कूलों पर पाबंदी लगाई गई थी.
अब देश के कई राज्यों में आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र स्कूल जाने लगे हैं लेकिन कोरोना का कहर अभी भी खत्म नहीं हुआ है और इस कारण तमाम सावधानियों के साथ इन परिक्षाओं को आयोजित कराना होगा.
यह भी पढ़ें
किसान आंदोलनों के बीच पंजाब के CM अमरिंदर सिंह आज अमित शाह से मुलाकात करेंगे
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला- जाति के नाम पर नहीं होंगे रिहायशी इलाकों के नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)