नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने गुरुवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर शोक जताया है. पार्टी के साथ ही पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'मेरे लिये अपूर्णीय क्षति है.' उन्होंने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहिम ने गुरुवार को पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर शोक जताया. सोलहिम ने दवे को पर्यावरण का बड़ा पैरोकार बताया. सोलहिम ने ट्वीट किया, "अनिल दवे के निधन की खबर से दुखी हूं. वह पर्यावरण के बड़े पैरोकार थे. हम उन्हें बहुत याद करेंगे."
आज शाम छह बजे उनका पार्थिव शरीर इंदौर पहुंचेगा. उनकी मौत से आहत रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, "मेरे सहयोगी अनिल माधव दवे जी के अचानक निधन की खबर सुनकर दुखी और सकते में हूं." केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, "मेरे सहयोगी अनिल माधव दवे के निधन की खबर सुनकर सकते में हूं. बहुत दुखी हूं."
गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि 'दिवंगत नेता सज्जनता की एक उम्दा परिभाषा थे. वह बहुत अच्छे इंसान थे. मैं उनके मुस्कुराते हुए व्यक्तित्व को हमेशा याद रखूंगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.' केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा, "यह अविश्वसनीय है कि हमेशा मुस्कुराने वाले, प्यारे और दिल से युवा साथी अनिल माधव दवे जी अब हमारे बीच नहीं हैं."
दवे की पारिवारिक मित्र मीना अग्रवाल ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, "उनके पार्थिव शरीर को इंदौर ले जाया जाएगा." मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद दवे ने छह जुलाई 2016 को पर्यावरण मंत्री के रूप में शपथ ली थी. उनका जन्म मध्य प्रदेश के बड़नगर में हुआ था. वह 2009 से राज्यसभा सांसद थे.