Nirmala Attacks Congress: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- कांग्रेस के डीएनए में है ‘लूट’, इसलिए हर जगह यही आती है नजर
Nirmala Attacks Congress: निर्मला सीतारमण ने कहा- हम देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के सिद्धांत में विश्वास करते हैं.
Nirmala Sitharaman Attacks Congress: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि ‘‘लूट’’ कांग्रेस के डीएनए में है, इसलिए उन्हें केंद्र सरकार के प्रत्येक कार्य में लूट नजर आता है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का विकास का सिद्धांत लोगों को केवल कुछ अधिकार देने पर नहीं बल्कि उन्हें सशक्त बनाने पर आधारित है.
संवाददाता सम्मेलन में जब सीतारमण से पूछा गया कि मौद्रिकरण योजना को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार देश को लूटना चाह रही है तब उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के मन से लूट वाली बात कभी नहीं निकलती. उनके कार्यकाल में देश में लूट ही था. उनके कार्यकाल में पानी में लूट, स्पेक्ट्रम में लूट, आकाश में लूट, खनन में लूट और सब जगह लूट का ही बोलबाला था. वह लूट करने वाले हैं तथा उनके डीएनए में लूट है. इसलिए कांग्रेस को लूट के अलावा कोई अन्य बात नहीं सूझती है.’’
केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस के भीतर जारी उथल-पुथल पर कटाक्ष किया और कहा, ‘‘जब भी कांग्रेस को बहुमत के रूप में लोगों का आशीर्वाद मिलता है तब यह पार्टी जनता को विकास देने में विफल रहती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में इतने बड़े बहुमत से जीतने के बावजूद कांग्रेस के विधायक दिल्ली का दौरा कर रहे हैं और कुछ दिन रूककर वापस आ रहे हैं. और यह आश्चर्य की बात है कि मुख्यमंत्री बयान दे रहे हैं कि विधायक लौट आए हैं, अब कोई बदलाव नहीं होगा. आपको (कांग्रेस को) लोगों से उनकी सेवा करने का आशीर्वाद मिला है. ऐसा करने के बजाय आप (मुख्यमंत्री) यहां बैठे हैं और भगवान से (पद बचाने के लिए) प्रार्थना कर रहे हैं.’’
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस को बहुमत के रूप में लोगों का आशीर्वाद मिलता है तब वह इसे संभाल नहीं पाती है. उन्होंने कहा, ‘‘समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त करना एक बात है लेकिन लोगों की सेवा करना और शासन करना दूसरी बात है. वह (कांग्रेस) सत्ता में रहकर सिर्फ लूटपाट पर ध्यान केंद्रित करते हैं. जनता उन्हें देख रही है.’’
केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से विकास के एजेंडे को तेजी से आगे बढ़ाने की प्राथमिकता है.
सीतारमण ने कहा, ‘‘हम देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के सिद्धांत में विश्वास करते हैं. इसका उद्देश्य सभी को लाभ पहुंचाना है. यह एक ऐसा सिद्धांत है जो सभी को विकास के पथ पर लाकर लोगों को सशक्त बनाने में सहायक हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों को सशक्त बनाना चाहते हैं. हालांकि इसका मतलब उन लोगों को राहत देने से इनकार करना नहीं है जिन्हें इसकी जरूरत है. इस उद्देश्य के लिए, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान और अन्य कई अन्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.’’
देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के सवाल पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें वैश्विक बाजार में इसकी दर पर निर्भर करती हैं और केंद्र और राज्य दोनों को इस मुद्दे को संभालना होगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र से छत्तीसगढ़ सरकार को विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित धन की भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा बहाल, जानें- अब कैसा है इलाके का हाल
Chhatrasal Stadium Case: सागर धनखड़ मर्डर केस में सुशील कुमार को झटका, नहीं मिली जमानत