Nirmala Sitharaman Health: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को बुधवार (28 दिसंबर) को दिल्ली एम्स (AIIMS) से छुट्टी मिल सकती है. उन्हें पेट में हल्का इंफेक्शन होने के कारण सोमवार (26 दिसंबर) को एम्स में भर्ती कराया गया था. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्री अब ठीक हो रही हैं. इससे पहले कहा गया था कि उन्हें रूटीन चैक-अप के लिए एम्स ले जाया गया था. 


63 वर्षीय केंद्रीय वित्त मंत्री को एम्स के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. वित्त मंत्री को ऐसे समय में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा जबा देश का बजट पेश होने में केवल एक महीना बाकी है. वित्त मंत्री ने रविवार (25 दिसंबर) को नई दिल्ली में 'सदैव अटल' में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की थी. 


दीक्षांत समारोह में लिया था भाग


इससे पहले शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में तमिलनाडु डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लिया था. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा था कि तमिलनाडु में चिकित्सा शिक्षा तमिल भाषा में पढ़ाई जानी चाहिए. 


तमिल में मेडिकल की पढ़ाई की वकालत की


तमिल में मेडिकल की पढ़ाई की वकालत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा था कि मैं ये तमिलनाडु में स्वास्थ्य मंत्री (मा सुब्रमण्यन) के सामने कह रही हूं. निश्चित रूप से चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता है.


उन्होंने कहा कि हमें चिकित्सा शिक्षा को अच्छी तरह से स्थापित करने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि अगर तमिल (भाषा) में चिकित्सा शिक्षा दी जा सकती है तो इसे बहुत हद तक हासिल किया जा सकता है. हाल ही में उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष को कई मुद्दों पर जोरदार जवाब भी दिए थे.


ये भी पढ़ें- 


4 डिग्री टेंपरेचर में राहुल गांधी का टी-शर्ट पहनकर घूमने के पीछे क्या है मकसद?