Modi Cabinet decision: केन्द्रीय कैबिनेट ने बेंगलुरु मेट्रो और यूरिया उत्पादन को लेकर लिये ये महत्वपूर्ण फैसले
केन्द्रीय कैबिनेट की तरफ से बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के फेज 2ए के दौरान सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन से के.आर. पुरम और फेज 2बी के दौरान के.आर. पुरम से हर्बल जंक्शन होते हुए एयरपोर्ट तक को मंजूरी दे दी गई.
केन्द्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को बेंगलुरू मेट्रो रेल के एक्सटेंशन समेत कुछ अहम फैसले लिए हैं. मोदी कैबिनेट ने तेल्चर फर्टिलाइचर द्वारा कोयला गैसीकरण के माध्यम से उत्पादित यूरिया को लेकर विशेष सब्सिडी नीति को मंजूरी दी है. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह नवीनतम तकनीक भारत को सही मायने में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.
इसके साथ ही, केन्द्रीय कैबिनेट की तरफ से बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के फेज 2ए के दौरान सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन से के.आर. पुरम और फेज 2बी के दौरान के.आर. पुरम से हर्बल जंक्शन होते हुए एयरपोर्ट तक को मंजूरी दे दी गई. इसकी कुल लंबाई 58 किलोमीटर होगी और इसे पूरा करने में कुल लागत 14 हजार 788 करोड़ रुपये आएगी.
The Govt has approved Bangalore Metro Rail Project Phase 2A from Central Silk Board Junction to K.R. Puram and Phase 2B from K.R. Puram to Airport via Hebbal Junction of total length 58 km. The total completion cost of the project is ₹14,788 crore: Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/AUnpKyJCKx
— ANI (@ANI) April 20, 2021
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने तय किया खाने-पीने के सामान की दुकानों के खुलने का समय