केन्द्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को बेंगलुरू मेट्रो रेल के एक्सटेंशन समेत कुछ अहम फैसले लिए हैं. मोदी कैबिनेट ने तेल्चर फर्टिलाइचर द्वारा कोयला गैसीकरण के माध्यम से उत्पादित यूरिया को लेकर विशेष सब्सिडी नीति को मंजूरी दी है. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह नवीनतम तकनीक भारत को सही मायने में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.
इसके साथ ही, केन्द्रीय कैबिनेट की तरफ से बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के फेज 2ए के दौरान सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन से के.आर. पुरम और फेज 2बी के दौरान के.आर. पुरम से हर्बल जंक्शन होते हुए एयरपोर्ट तक को मंजूरी दे दी गई. इसकी कुल लंबाई 58 किलोमीटर होगी और इसे पूरा करने में कुल लागत 14 हजार 788 करोड़ रुपये आएगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने तय किया खाने-पीने के सामान की दुकानों के खुलने का समय