50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मार्च से लगेगी वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दी जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि अभी तक देश में करीब 85 लाख हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की रिकवरी रेट 97.29 फीसदी है.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मार्च के महीने में हम 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देंगे. उन्होंने कहा कि आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध है. 80-85 लाख स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा चुकी है. 20-25 देशों को हम वैक्सीन देने की स्थिति में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. अगर वैक्सीन लगने के बाद मौत होती है तो जांच की जाएगी. रूटीन साइड इफेक्ट्स की संख्या भी कम है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में अब तक 1 करोड़ 9 लाख 16 हजार 589 लोग कोविड से ग्रस्त हुए. इनमें से 1 करोड़ 6 लाख 21 हजार 220 ठीक हो गए. इस वक्त देश में 97.29 फीसदी की रिकवरी रेट है. दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर 1.43 फीसदी हमारी है. पिछले 7 दिन में देश के 188 जिलों में कोई भी कोविड का मामला नहीं आया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 28 दिनों में देश के 76 जिलों में कोविड का कोई भी मामला नहीं आया है. 34 जिलों में पिछले 14 दिन के अंदर कोरोना का कोई मामला नहीं आया. पिछले 21 दिन में 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है. उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती है.
देश में कोरोना के 11 हजार 649 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11 हजार 649 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख 16 हजार 589 हो गई. वहीं, इस महीने में नौंवी बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 90 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1 लाख 55 हजार 732 हो गई.
देश में अभी एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख से कम है. अभी कुल 1,39,637 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
5 रुपये में खाना खिलाएगी ममता सरकार, चावल, दाल अंडा समेत थाली में होंगी ये चीज़ें